breaking news: मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की सुपारी देने के मामले में दो एसआईटी टीम करेंगी जांच – The Hill News

breaking news: मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की सुपारी देने के मामले में दो एसआईटी टीम करेंगी जांच

देहरादून। भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एएसपी स्वप्न किशोर के नेतृत्व में एक और छह सदस्यीय SIT टीम का गठन किया गया है। इसी मामले में एसएसपी उधमसिंह नगर भी 11 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर चुके है। उधर,पशुपालन व कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने साजिश के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ बताया।

पुलिस के मुख्य प्रवक्ता एडीजे वी मुरुगेशन ने बताया कि सीएम ने इस मामले में SIT गठन के आदेश दिए थे। यह दोनों टीम मिलकर हत्या की साजिश का खुलासा करेगी। सितारगंज से भाजपा विधायक व मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश का खुलासा होते ही पुलिस ने 11 अक्टूबर को बहेड़ी के गुड्डू तांत्रिक व हीरा सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही हीरा सिंह मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला था।

 

उधर, इस मामले को देखते हुए मंत्री सौरभ बहुगुणा के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। गौरतलब है कि आरोपी हीरा सिंह ने मंत्री की हत्या कराने के लिए 20 लाख की सुपारी दी थी। हीरा सिंह ने पांच लाख सत्तर हजार रुपए एडवांस में दिए थे। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एडवांस रकम में से दो लाख 75 हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म सिसोना सितारगंज, सतनाम सिंह निवासी ग्राम बऊनगर यूपी, हरभजन सिंह सिरसा फार्म के पास बहेड़ी, मो अजीज उर्फ गुड्डू निवासी नौदांडी बहेड़ी को गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *