breaking news: रिटायर आईपीएस जीएस मार्तोलिया को बनाया UKSSSC का चेयरमैन – The Hill News

breaking news: रिटायर आईपीएस जीएस मार्तोलिया को बनाया UKSSSC का चेयरमैन

देहरादून: धामी सरकार ने सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी जीएस मार्तोलिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया है। पूर्व चेयरमैन एस राजू के इस्तीफा देने के बाद आयोग के सदस्य प्रकाश थपलियाल आयोग के अध्यक्ष का पदभार देख रहे थे।

गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड के बाद से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विवादों के घेरे में हैं। आयोग द्वारा की गई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से लेकर स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष एस राजू ने गत पांच अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले आयोग के प्रथम अध्यक्ष आरबीएस रावत ने भी ग्राम विकास अधिकारी के पदों की परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत के बाद इस्तीफा दे दिया था। पुलिस उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *