देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य कर्मचारियों को दीवाली से पहले मंहगाई भत्ता और बोनस देने का फैसला इसी सप्ताह कर सकते हैं। मंत्रिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंंत्री को डीए और बोनस देने के लिए अधिकृत किया था। महंगाई भत्ता देने पर सरकार पर सालाना 576 करोड़ का बोझ पड़ेगा। वहीं दीवाली बोनस पर 100 करोड़ खर्च कर सकती है सरकार।