देहरादून: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते पांच दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से अब ऊंची चोटियों पर हिमपात का दौर शुरू हो गया है। वहीं आज भी लोगों को बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. जिन जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी कहीं-कहीं भारी से भारी हो बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है.