
देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में बंद घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले गाजियाबाद के गैंगस्टर सहित 03 अन्य शातिर अभियुक्तों को देहरादून से गिरफ्तारप कर लिया। चोरों से घटना में चोरी की गयी सात लाख रूपये की ज्वैलरी बरामद हुई है।
दिनांक 19/09/22 को वादी श्री आलोक भार्गव पुत्र बनवारी लाल निवासी ब्रह्म लोक कॉलोनी, सेवला खुर्द, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून ने चौकी आईएसबीटी आकर सूचना दी कि दिनाँक 05/09/22 को उनके पिताजी का देहांत हो गया था, जिस कारण वह अपने मूल निवास ऋषिकेश में सपरिवार चले गए थे। दिनाँक 19/09/22 को वापस अपने ब्रह्मलोक वाले निवास पर आए तो देखा कि उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर मे रखी सम्पूर्ण ज्वेलरी (2 कंगन, 2 हार, 3 अंगूठियां, 4 झुमके आदि) को चोरी कर लिया गया था। जिस पर कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0सं0 622/22 अंतर्गत धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।

चोरी/नकबजनी कि उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटना के अनावरण तथा व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर द्वारा प्रभारी चौकी आईएसबीटी के नेतृत्व में तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से उक्त व्यक्तियों के संबंध में लाभप्रद जानकारियां एकत्रित की गई। जिसके आधार पर दिनांक 20/09/22 को पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों को चंद्रबनी रोड, थाना पटेल नगर से मय चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*
1- आशीष कश्यप पुत्र सुनील कुमार निवासी मोहल्ला मौसमपुरी, थाना पिलखुवा, जनपद- हापुड़, उम्र 23 वर्ष।
2- रोहित तोमर पुत्र गोविंद निवासी रघुनाथपुर थाना हापुड़, जनपद- हापुड़, उम्र 21 वर्ष।
3- शाहरुख पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला रेलवे रोड मंडी पिलखुवा, थाना पिलखुवा, जनपद- हापुड़, उम्र 22 वर्ष।
4- तरुण शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी मोहल्ला साकेत रोड पिलखुआ हापुड़, जनपद- हापुड़, उम्र 22 वर्ष।