मुख्यमंत्री धामी के दरबार पहुंचा चोरगलिया हाइवे का मसला – The Hill News

मुख्यमंत्री धामी के दरबार पहुंचा चोरगलिया हाइवे का मसला

चोरगलिया हाईवे की बदहाली का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है। स्थानीय लोग लंबे समय से सात किमी लंबे हाईवे को ठीक करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने भी प्रयास किए। वहीं, अब इस सड़क को ठीक करने के लिए सिडकुल के साथ लोनिवि अफसरों की एक संयुक्त बैठक होगी। 2014 में सात करोड़ में बनी इस सड़क को सुधारने का वर्तमान बजट 19 करोड़ पहुंच चुका है।

चोरगलिया-सितारगंज हाईवे को साल 2015 में सरकार के निर्देश पर सिडकुल ने बनाया था। तब इस काम में सात करोड़ रुपये खर्च हुए थे। ऊधमसिंह नगर से लेकर उत्तर प्रदेश तक के वाहन इस मार्ग से नैनीताल जिले की सीमा में पहुंचते हैं। इसके सिडकुल के सैकड़ों के कर्मचारी रोज इस मार्ग से अप-डाउन करते हैं। वहीं, साल में छह महीने जब खनन सत्र चालू होता है तो उपखनिज भरे वाहन भी इसी से गुजरते हैं। यही वजह है कि सड़क तेजी से उखड़ती चली गई। जिस वजह से कई बार जानलेवा हादसे हो चुके हैं। बारिश के दौरान गड्ढों में जमा पानी सड़क को तालाब में तब्दील कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *