breaking news: धामी कैबिनेट में लगी 18 प्रस्तावों पर मुहर, देखें अहम फैसले – The Hill News

breaking news: धामी कैबिनेट में लगी 18 प्रस्तावों पर मुहर, देखें अहम फैसले

खबरें सुने

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है।  इस बैठक में फैसला लिया गया कि आवास विकास के मद में 500 मीटर वर्ग तक के  लिए अपने भवन बनाने हेतु नेशनल या फिर राज्य के बिल्डिंग बाइलॉज का पालन कर सकते हैं । इस अलावा जीएसटी के तहत विद्युत बिलों के भुगतान के लिए ‘बिल लाओ और इनाम पाओ’ स्कीम लाई गई है। वहीं, प्रधानाचार्य के पदों को 50 फीसदी प्रमोशन और 50 फीसदी प्रवक्ताओं की परीक्षा करवाकर भरा जाएगा।
वहीं, कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि आईआईटी रुड़की के तहत आने वाले शिक्षण संस्थान का नाम शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान रखा जाएगा।  इसके साथ ही श्रीनगर सुमाड़ी में मौजूद स्कूलों का एकीकरण करके 5 राजीव गांधी नवोदय विद्यालय को सोसाइटी मोड में चलाया जाएगा। साथ ही बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत प्रभावितों के विस्थापन और मुआवजा देने के नियम को भी कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *