ऋषिकेश। उत्तराखंड में महिलाओं के लिए आरक्षण का मुद्दा गर्मा रहा है। प्रदेश की महिलाएं अपने हक़ के लिए लामबंद हो रही हैं। 11 सितंबर को ऋषिकेश में महिलाओं को एकत्रित होने का आवाह्न किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक इस तरह की पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमे महिलाओं को ऋषिकेश पहुंच कर अपने हक़ के लिए आवाज उठाने की अपील की जा रही है। सुबह 11 बजे महिलाएं श्री भारत मंदिर स्कूल, झंडा चौक पर जुटेंगी।