चम्वापत। जिले में टनकपुर- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर आईटीबीपी के जवानों की बस खाई में जा गिरी। बस में 10 जवान बैठे थे, जिन्हें खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
बताया जा रहा कि ITBP 13वीं बटालियन की बस सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए जा रही थी। तभी सिन्याड़ी के पास नेशनल हाईवे पर बस खाई में जा गिरी। इस बस में ITBP के 10 जवान सवार थे। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस और चम्पवात प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने वहां राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।गुरुवार को सुबह हुआ इस हादसे में जैसे ही बस खाई में गिरी वैसे ही एक पेड़ पर बस वहीं अटक गई। पेड़ होने के कारण बस गहरी खाई में गिरने से बच गई। जिसके बाद वहां पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी 10 जवानों को वहां से सुरक्षित निकाला। चंपावत के एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि जवानों को हल्की- फुल्की चोट हाई हैं, 108 की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, वहां उनका उपचार किया जा रहा है।