बॉलीवुड के जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर की इन दिनों परेशानियां बढ़ रही है । बता दें कि हाल ही में जावेद अख्तर ने RSS की तालिबान की तुलना की थी । जावेद अख्तर द्वारा RSS की तालिबान की तुलना करने पर उनके खिलाफ एक वकील ने आपराधिक मानहानि की शिकाय त दर्ज की है । इतना ही नहीं एक दूसरे वकील ने अख्तर के खिलाफ मानहानि का नोटिस भी भेजा है । इसके साथ ही वकील ने कहा कि अगर जावेद ‘बेशर्त लिखित माफी’ नहीं मांगते और नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर अपने बयान वापस नहीं लेते तो वह 100 करोड़ रुपये की मानहानि की मांग करते हुए उन पर एक आपराधिक मामला दायर करेंगे। जावेद अख्तर ने यह कथित टिप्पणी एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में की थी। उन्होंने कहा था, “जैसे तालिबान इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है। वैसे ही यहां भी कुछ लोग हैं, जो हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। इन लोगों की मानसिकता एक ही है।