टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत की लगातार दो हार के बाद मोहम्मद शमी को टीम में नहीं शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए।भारत को पहले पाकिस्तान ने पांच विकेट से हराया और फिर मंगलवार को श्रीलंका ने छह विकेट से मात दी। टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों की कमी को लेकर शास्त्री और अकरम ने चर्चा की।मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हार से नाराज नजर आए शास्त्री ने कहा, ‘अगर आपको जीतना ही है, तो आपको बेहतर तैयारी करनी होती है। मुझे लगता है कि टीम सिलेक्शन इससे बेहतर हो सकता था। खासकर तेज गेंदबाजों की बात करें तो। आपको पता है कि दुबई की परिस्थितियां कैसी हैं, यहां स्पिनरों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। मैं इस बात से हैरान था कि आप यहां महज चार तेज गेंदबाजों के साथ आए हैं, जिसमें एक हार्दिक पांड्या है। मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज घर बैठा है और यह बात सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद उसको टीम से बाहर रखना मुझे समझ नहीं आ रहा है।’