गगल। हिमाचल प्रदेश में खस्ताहाल सड़क मार्गों पर ही नहीं बल्कि हाईवे पर भी खतरनाक गड्ढे पड़ चुके हैं। ऐसा ही हाल मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगल चौक में है। मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर हेलीकाप्टर से गगल एयरपोर्ट पर पहुंचे व यहां से गाड़ी से नगरोटा बगवां के लिए निकले। काफिला गगल से निकला तो लोगों ने एकत्र होकर सीएम को टूटी हुई सड़क व गड्ढों को पोस्टरों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की। लोगों ने पोस्टर पर लिखा था, यहां है विकास का गड्ढा, साहब कृपया धीरे चलें। लोगों ने यह पोस्टर सीएम को दिखाए। बताया जा रहा है इसके बाद सीएम ने तुरंत अधिकारियों से कार्रवाई करने काे कहा।