देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की वर्ष 2015 में हुई दरोगा की सीधी भर्ती में कथित धांधली की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विजिलेंस जांच की मंजूरी दे दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सतर्कता समिति की बैठक हुई, जिसे जांच करवाने पर फैसला लिया गया।पुलिस मुख्यालय ने शासन को विजिलेंस जांच के लिए प्रस्ताव भेजा था।
पुलिस में 339 दरोगा भर्ती के लिए परीक्षा पंतनगर विश्वविद्यालय ने 2015 में परीक्षा कराई थी। शुरुआत में इस भर्ती के रिजल्ट में आरक्षण का पेच फंसा था। परीक्षा का दो बार रिजल्ट निकाला गया। अब बताया जा रहा है कि कुछ परीक्षार्थियों ने गड़बड़ी से परीक्षा पास की थी, जिसकी अब विजिलेंस जांच करेगी।