प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के शुभारंभ हेतु आमंत्रित किया। इस दौरान उत्तराखंड में सहकारिता उन्नयन के साथ ही आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उत्तराखंड के विकास में गृह मंत्री ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
वही कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मांडविया से मुलाकात की। जिसमें उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीनशन में सहयोग के लिए मैंने . मंत्री का आभार जताया। उनके विशेष सहयोग से ही उत्तराखंड शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर बढ़ रहा है।
मुलाकात में कुमाऊँ क्षेत्र में AIIMS खोले जाने को लेकर सार्थक चर्चा हुई। मैंने मा. मंत्री जी को उत्तराखंड में खोले जाने वाले मेडिकल कॉलेजों के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया। साथ ही नर्सिंग कॉलेजों की संख्या बढ़ाये जाने पर भी विचार विमर्श हुआ।।