प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक चलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच चल रहा शीत युद्ध एक बार फिर सतह पर आता दिख रहा है। हरीश रावत के दलित सीएम बयान के बहाने प्रीतम और किशोर ने उन पर निशाना साधा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि बनना चाहिए था, 2002 में बनना चाहिए था, 2012 और 2013 में भी बनना चाहिए था। “देर कर दी हुजूर आते-आते।”