देहरादून। शहर के प्रसिद्ध मैक्स अस्पताल पर गहने चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, मामला मरीज के गहने गायब होने का है। शहर के मैक्स अस्पताल के प्रबंधन पर भर्ती महिला के जेवर गायब करने का आरोप लगा है। महिला के परिजनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने कोर्ट की शरण ली। अपर मुख्य न्यायिक मिजिस्ट्रेट निहारिका मित्तल गुप्ता की अदालत ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।