हरिद्वार: राजस्थान पुलिस की विशेष टीम कनखल क्षेत्र के रहने वाले एक दिहाड़ी मजदूर के बैंक अकाउंट में आए ₹50 हजार की पड़ताल करने हरिद्वार पहुंची. इस दौरान राजस्थान पुलिस को खाते में करीब 95 लाख रुपए के लेनदेन का पता चला. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने दो लोगों को जब पूछताछ के लिए उठाया तो कुछ कांग्रेसी आग बबूला हो गए. उन्होंने राजस्थान पुलिस की गाड़ी पर ही हमला बोल दिया. इस दौरान कोतवाली ज्वालापुर पुलिस महज मूकदर्शक बनी रही. राजस्थान पुलिस हिरासत में लिए गए दो युवकों से अभी पूछताछ कर रही है. एक महिला को दोबारा सुबह कोतवाली ज्वालापुर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर कड़च्छ निवासी संदीप और कनखल निवासी श्रवण के ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने बैंकों खाते खुलवाए थे.राजस्थान पुलिस की जांच में सामने आया कि श्रवण के खाते में 95 लाख रुपये आये थे. इसी तरह कई खाते खुले हैं, जिनमें करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है.पूछताछ के दौरान सामने आया है कि हरिद्वार के पूर्व सांसद की बेटी ने दोनों के बैंक खाते खुलवाए थे. ऐसे में सांसद की बेटी को भी कोतवाली बुलाया गया था. कोतवाली पहुंचने के बाद सांसद की बेटी फिर दबे पांव कोतवाली से निकल गई.