संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रुड़की के लक्सर में आयोजित हो रही किसान महापंचायत में अधिक संख्या में किसानों के पहुचंने की संभावना है। राकेश टिकैत लक्सर से किसान कानूनों के खिलाफ हुंकार भरने वाले हैं। बैठक में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि लक्सर में होने वाली महापंचायत ऐतिहासिक होगी, जिसमें यूपी और हरियाणा के किसान भी पहुंचेंगे।