पौड़ी ( श्रीनगर ): स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. मंत्री धन सिंह रावत ने दोनों विभागों को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को लाभ मिल सकें.इसके साथ ही जनपद के विद्यालयों को स्थानीय विधायकों के द्वारा 2 विद्यालय, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख तथा विभिन्न विभागों के अध्यक्षों व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा चुनिंदा जनपद स्तरीय अधिकारियों को एक-एक विद्यालय गोद लेने की प्रक्रिया का होमवर्क करने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि पीठसैंण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर 100 बच्चों का आवासीय विद्यालय बनेगा. इसकी लागत साढ़े चार करोड़ होगी.