
देहरादून: कारगिल विजय दिवस के मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. देहरादून के गढ़ी कैंट में बने लाल गेट पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान आर्मी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.बता दें, कारगिल दिवस को आज देश भर में शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उत्तराखंड के भी कारगिल युद्ध में 75 वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी.इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जिन शहीदों ने कारगिल युद्ध में अपनी शहादत दी है, मैं उनको नमन करता हूं. उनकी शहादत को सलाम करता हूं. जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए. राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर सैनिक के लिए बेहतर काम कर रही है. उन्होंने सभी सैनिक और उनके आश्रित परिवारों को आश्वासन दिया कि अगर किसी भी सैनिक को या उसके परिवार को दिक्कत है, तो उसके लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं. वह मुझे आकर अपनी समस्या बता सकते हैं, जिसका निराकरण किया जाएगा.