मानसून में भूस्खलन की घटना से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सटे पड़ोसी देश नेपाल के अछाम जिले के तुर्माखांद भूल गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई । मलबे में दबी वृद्धा को बचाव दल ने घायलावस्था में निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। मलबे के नीचे दबने से सात जानवरों की भी मौत हुई है।
नेपाल के अछाम जिला प्रहरी कार्यालय के डीएसपी नारायण डांगी ने बताया कि रविवार की रात एक बजे के आसपास जिले के तुर्माखांद भूल गांव में भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान पहाड़ से गिरी चट्टान और मलबा अमर बिष्ट के मकान पर गिरा। मलबे में दब कर अमर बिष्ट की भाभी हरिकला बिष्ट 45 वर्ष , भाई विरेंद्र बिष्ट और भतीजा संविधान बिष्ट की मलबे में दब कर मौत हो गई ।
अमर की मां नैना बिष्ट 65 वर्ष मलबे में दबी थी। सूचना मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया था। बचाव दल ने नैना बिष्ट को मलबे से जिंदा निकाल कर अस्पताल में भर्ती किया। उन्होंने बताया कि अमर बिष्ट रविवार को किसी कार्य से गांव से बाहर गया था जिसके चलते उसकी जान बच गई। इस हादसे में मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। मलबे में अमर बिष्ट के सात जानवरों की भी मौत हो चुकी है।