breaking news: अपने ही दोस्त को जहर देकर उतार दिया मौत के घाट, मां के खिलाफ करता था अभद्र टिप्प्णी

अपने ही दोस्त को जहर देकर उतार दिया मौत के घाट उतार देने का मामला उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सामने आया है। दो मई को पंतनगर थाना क्षेत्र के छतरपुर में एक युवक की किराए के कमरे में संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मृतका का बिसरा, घटना स्थल से चावल और दाल के सेंपल फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट में विषाक्त पदार्थ से युवक की मौत होना पाया गया। जिसके बाद थाना पुलिस ने मृतक के दोस्त अभिषेक राना को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की मृतक उसकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी करता था।

एक मई की रात्रि में मृतक का रूम पार्टनर घर गया हुआ था। उसी रात वह रुद्रपुर छतरपुर उसके कमरे में पहुंचा। इस दौरान देर रात उसने दाल में विषाक्त पदार्थ मिला दिया और पीयूष को खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 2 मई की सुबह वह वापस खटीमा लौट आया। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता ना चलने के बाद पुलिस ने मृतक का बिसरा और मौके से लिए गए खाने के सेंपल विधि विज्ञान केंद्र जांच के लिए भेजे गए थे। पुलिस ने आरोपी को कल खटीमा से गिरफ्तार किया है। मृतक नशे का आदि था और वह सिडकुल की फेक्ट्री में काम करता था।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की जहर दे कर पीयूष की हत्या करने के मामले में उसी के दोस्त अभिषक राना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपी को न्यायलय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *