हरीश रावत बोले सत्ता में आए तो बिजली मिलेगी सस्ती – The Hill News

हरीश रावत बोले सत्ता में आए तो बिजली मिलेगी सस्ती

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को सस्ती बिजली दी जाएगी। एक दिन बिजली के पुराने बिलों को भी मंगाकर उनकी होली जला दी जाएगी ताकि लोगों के सिर से बिजली बिलों का बोझ खत्म हो सके। इसके अलावा किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए कृषि ऋणों को माफ कर दिया जाएगा।

पंजाब से लौटे पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार को तीसरे दिन कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने बादशाहपुर, धनपुरा, पदार्था और फेरुपुर में पहुंची परिवर्तन यात्रा के दौरान हुई सभाओं में कहा कि पंजाब में दलित परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने मिसाल कायम की है। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। हर घर में बेरोजगार हैं। कांग्रेस सरकार हर घर में रोजगार देने का काम करेगी। बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन वह वादा करते हैं कि अगर सोनिया गांधी के सिपाही उत्तराखंड में सीएम बने तो रसोई चलाने वाली माताओं और बहनों की मदद की जाएगी, जबकि मोदी सरकार केवल महंगाई बढ़ाएगी।

कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भाजपा का अहंकार बह जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ से तय हो गया है कि प्रदेश से भाजपा की विदाई तय है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, अनुपमा रावत, अर्जुन ठाकुर, धर्मेंद्र चौधरी, जगपाल सिंह सैनी, अमित सैनी, अभिमन्यु, गुरजीत सिंह लहरी, ग्रेस कश्यप, अंसारी, शादाब अली, राजीव, मूर्ति देवी, रहीश, जब्बर शौकत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *