यूपी के मेरठ जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो साफ तौर पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही दर्शाती है । आपको बता दें की मेरठ से सटे सरधना के मोहल्ला धर्मपुरी निवासी की रामपाल जिनकी उम्र 73 वर्ष है और उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनो टीके लगवा लिए थे । लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की हद यह है कि उनके नाम पर जो प्रमाणपत्र जारी किया गया है, उसमें तीन बार में पांच डोज लगना दर्शाया गया है। इतना ही नहीं छठी डोज की संभावित तिथि भी दे दी गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है।