breaking news: ठगों ने बनाई देहरादून डीएम की फर्जी आईडी, जानें क्या है मामला – The Hill News

breaking news: ठगों ने बनाई देहरादून डीएम की फर्जी आईडी, जानें क्या है मामला

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार की फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। बता दें, चले कि जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार की फर्जी आईडी बनाकर अब साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर कोई उनकी फर्जी आईडी से चैट करता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि किसी व्यक्ति के द्वारा डीएम देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार की फोटो को लगा कर एक फर्जी आईडी संचालित की जा रही है. इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी को दी गयी है. जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि कोई व्यक्ति जिलाधिकारी देहरादून के नाम से फेक आईडी से चैट करता है तो तत्काल थाने अथवा साइबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *