नई दिल्ली, एएनआइ। राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को चार राज्यों में मतदान हुआ। वोटों की गिनती के बाद कर्नाटक में भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली है। राजस्थान में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती। हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में भाजपा के कृष्णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी को जीत मिली। वहीं, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी, शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल ने जीत हासिल की। शिवसेना के संजय पवार चुनाव हार गए हैं।
महाराष्ट्र में भाजपा का पलड़ा भारी
महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं। पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट मिली हैं, अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिली हैं।
कर्नाटक में जदएस विधायक ने की क्रास वोटिंग
कर्नाटक में भाजपा नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चुनाव जीत गई हैं। भाजपा के दो अन्य उम्मीदवार-जग्गेश और लहर सिंह सिरोया भी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे। कांग्रेस प्रत्याशी जयराम रमेश को भी निर्वाचित घोषित किया गया है। जदएस विधायक के श्रीनिवास गौड़ा ने क्रास वोटिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।
राजस्थान में अपना गढ़ बचा गए गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना गढ़ बचा गए पार्टी के तीन उम्मीदवारों-रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी के जीत गए। भाजपा के घनश्याम तिवारी भी चुनाव जीत गए हैं। राजस्थान में क्रास वोटिंग के चलते भाजपा ने अपनी विधायक शोभारानी कुशवाह को निलंबित कर दिया है। शोभारानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया था। पार्टी ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने के लिए कहा था।
हरियाणा में कांग्रेस को पटकनी
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में भाजपा के कृष्णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। कार्तिकेय दूसरी सीट के लिए रिकाउंटिंंग में जीते। कांग्रेस के अजय माकन को रिकाउंटिंग मेंं हार मिली। रिकाउंटिंग में उनका एक वोट रद हो गया। हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान के बाद मतगणना हुई। चुनाव आयोग के पास कांग्रेस की किरण चौधरी व बीबी बत्रा के द्वारा वोटों को लेकर शिकायतें भेजी गई थीं। बता दें कि भाजपा व कांग्रेस चुनाव आयोग के पास पहुंची थी, दाेनों दलों के दल ने अधिकारियों से मुलाकात की थी