लखनऊ। कानपुर दंगे के बाद उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दिये गए हैं। दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में जुमे की नमाज के चलते आज धारा 144 लागू की गई है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी। कानपुर, मेरठ, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, मथुरा सहित अन्य संवेदनशील जिलों में शासन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर में भाजपा के जिला कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।