breaking news: हरिद्वार में दिन दिहाड़े ज्वैलरी शॉप पर लूट, जांबाज दुकानदार ने एक बदमाश दबोचा – The Hill News

breaking news: हरिद्वार में दिन दिहाड़े ज्वैलरी शॉप पर लूट, जांबाज दुकानदार ने एक बदमाश दबोचा

हरिद्वार- हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना से हड़कंप मच गया। ज्वैलरी शॉप में लूटपाट करने आए 6 हथियारबंद बदमाशों ने दुकानदार को सिर में देशी तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।

लेकिन घायल दुकानदार ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया और आसपास मौजूद लोगो की मदद से बदमाश की जमकर धुनाई करने बाद पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 बदमाश उनकी दुकान में घुस आए। तीन बदमाशों ने हाथ में देशी तमंचे लिए हुए थे, लूटपाट के दौरान एक बदमाश ने उनके सिर में तमंचे की बट से हमला कर दिया और ज्वैलरी भरकर फरार हो गए। हिम्मत करके उन्होंने एक बदमाश को दबोच लिया, लेकिन उसके अन्य 5 साथ बदमाश फरार हो गए।

वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की घेराबंदी के लिए कांबिंग की गई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *