uttarakhand news: मुख्तार अंसारी के करीबी उत्तराखंड कैडर के आईएएस राम विलास यादव पर कसता शिकंजा, आय से पांच सौ प्रतिशत अधिक अर्जित की है संपत्ति – The Hill News

uttarakhand news: मुख्तार अंसारी के करीबी उत्तराखंड कैडर के आईएएस राम विलास यादव पर कसता शिकंजा, आय से पांच सौ प्रतिशत अधिक अर्जित की है संपत्ति

देहरादून। आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे उत्तराखंड कैडेर के आइएएस रामविलास यादव की माफिया मुख्तार अंसारी से खासी नजदीकी रही हैं। उत्‍तर प्रदेश में अखिलेश सरकार के दौरान रामविलास लखनऊ विकास प्राधिकरण सचिव समेत तमाम अहम पदों पर रहे। उनके खिलाफ 19 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि उन्होंने आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है।

आइएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। यहां शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे। विजिलेंस टीम ने आइएएस यादव को पूछताछ के लिए बुलाना चाहा, लेकिन वह उ‍पस्थित नहीं हुए। इसके बाद आइएएस का पक्ष जानने के लिए तीन सदस्यीय हाईपावर कमेटी बनाई गई, पर यादव ने उसे भी गुमराह किया।

सूत्रों के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश सरकार की जांच में पता चला है कि आइएएस यादव की माफिया मुख्तार अंसारी से नजदीकी रही थी। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने जांच पूरी करने के बाद उत्तराखंड से एक्शन लेने को कहा है। अखिलेश सरकार के दौरान आइएएस यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण सचिव समेत तमाम अहम पदों पर रहे।

विजिलेंस के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि कई बार बुलाने के बावजूद अब भी आइएएस रामविलास यादव पेश नहीं हुए। यदि वह अपना पक्ष रखने के लिए नहीं आते हैं तो नियमों के मुताबिक कोर्ट से नोटिस भिजवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *