uttarakhand news: वरिष्ठ आईएएस ओम प्रकाश और आईपीएस पुष्पक ज्योति आज हुए रिटायर – The Hill News

uttarakhand news: वरिष्ठ आईएएस ओम प्रकाश और आईपीएस पुष्पक ज्योति आज हुए रिटायर

उत्तराखंड के वरिष्ठ IAS अफसर ओमप्रकाश और IPS अफसर पुष्पक ज्योति आज नौकरी से रिटायर हो गए। पुष्कर धामी सरकार पार्ट1 में ही ओमप्रकाश को मुख्य सचिव की कुर्सी से हटा दिया गया था और वर्तमान में वे राजस्व परिषद कमिश्नर के तौर पर काम कर रहे थे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बेहद खास अफसर ओमप्रकाश माने जाते रहे हैं, त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत की 3 महीने की सरकार में भी ओमप्रकाश मुख्य सचिव बने रहे लेकिन जुलाई 2021 में पुष्कर सिंह धामी सरकार पार्ट-1 शुरू होते ही ओमप्रकाश को मुख्य सचिव के पद से हटाकर वरिष्ठ आईएएस सुखबीर सिंह संधू को मुख्य सचिव बनाया गया था। ज्यादा समय नहीं गुजरा है जब 1987 बैच के आईएएस ओमप्रकाश की उत्तराखंड की नौकरशाही में तूती बोलती थी। लेकिन करीब एक वर्ष से ओमप्रकाश मुख्यधारा की शासन प्रशासन की सेवा से हटकर राजस्व परिषद आयुक्त के तौर पर काम कर रहे थे, आमतौर पर मुख्य सचिव के पद से हटने के बाद इसी पद पर वरिष्ठ आईएएस काम करते रहे हैं। ओपी के नाम से नौकरशाही में चर्चा में रहने वाले ओमप्रकाश बिना किसी रिटायरमेंट की औपचारिक तामझाम के सेवानिवृत्त हो गए।

दूसरी तरफ आज ही वरिष्ठ IPS अफसर पुष्पक ज्योति भी रिटायर हो गए हैं। पुष्कर ज्योति पुलिस महकमे में अपनी शालीन और सौम्य व्यवहार वाली कड़क छवि के लिए पहचाने जाते हैं। वे वर्ष 2006-07 से लेकर अबतक बागेश्वर के कप्तान से लेकर पुलिस मुख्यालय में IGP तक विभिन्न जिम्मेदारियां बहुत कुशलता और पर प्रभावशाली ढंग से निभाते रहे हैं। मूल रूप से पीपीएस काडर के पुष्पक ज्योति यूपी में रहते हुए और उत्तराखंड में सर्विस के दौरान कई जिलों में रहते हुए अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था के लिए जाने जाते रहे हैं। दो दिन पहले ही पुष्पक ज्योति ने अपने रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में आईपीएस कॉलोनी आवास पर अफसरों को भोज दिया था जिसमें पुलिस विभाग के आला अफसरों सहित तमाम अफसर और आईएएस ओमप्रकाश भी परिवार संग शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *