पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । बता दें कि 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद कैप्टन अरविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । इसके साथ ही अरविंदर सिंह के मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा सौंप दिया है बता दें कि लंबे समय से पंजाब कांग्रेस में तनातनी का माहौल था और इस माहौल के बीच अब अरविंदर सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है । अरविंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन सीएम पद छोड़ने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी भी छोड़ सकते हैं अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह कैप्टन अरविंदर सिंह की प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही साफ हो पाएगा ।