ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों को बन्द रखे जाने के सम्बन्ध में आदेश हुए जारी। जारी आदेश के अनुसार आज यानी 14 और 21 मई को स्कूल रहेंगे बंद। दरअसल, 27 मई से ग्रीष्मावकाश हो रहा है शुरू। जारी आदेश के अनुसार, चारधाम की यात्रा, मुख्य सड़क मार्ग ऋषिकेश क्षेत्र से होकर जाता है। यात्रियों के आवागमन से वाहनों की अत्यधिक संख्या होने से ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात का बहुत अधिक दबाव बना रहता है। विशेषकर शनिवार के दिन वाहनों के अत्यधिक संख्या में आने से एक ओर जहाँ वायु प्रदूषण अधिक होता है, वहीं दूसरी ओर किसी भी समय आकस्मिक दुर्घटना का भय भी बना रहता है।