bollywood news: नैनीताल में अभिनेता अर्जुन कपूर खोलेंगे कैमिस्ट शॉप, भूमि पेडनेकर करेंगी शापिंग – The Hill News

bollywood news: नैनीताल में अभिनेता अर्जुन कपूर खोलेंगे कैमिस्ट शॉप, भूमि पेडनेकर करेंगी शापिंग

नैनीताल में बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अपनी आगामी फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। नैनीताल में 40 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगहों पर होगी। यह फिल्म सस्पेंस ड्रामा से भरी है। आपको बता दें निर्देशक अजय बहल की आगामी फिल्म द लेडी किलर में मुख्य अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री के रूप में भूमि पेडनेकर हैं।

इन दिनों हिमांचल के मनाली में शूटिंग चल रही है और 15 मई को शूटिंग टीम नैनीताल पहुंचेगी। इनमें अर्जुन कपूर और भूमि भी शामिल होंगे। फिल्म में अर्जुन कपूर एक केमिस्ट की दुकान चलाते हुए दिखेंगे। इसके लिए नैनीताल के जूम लैंड में एक पुरानी दुकान को मेडिकल की दुकान के रूप में ढाला गया है और सेटअप तैयार किया जा रहा है। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर द इंप्रेशन ग्रुप के मयंक तिवारी हैं। असिस्टेंट लाइन प्रोड्यूसर के रूप में पुलकित ग्रोवर काम देख रहे हैं। पुलकित ने बताया कि निर्देशक अजय बहल को नैनीताल की वादियां काफी पसंद है वह इससे पहले नैनीताल में ब्लड फिल्म की शूटिंग भी कर चुके हैं। बताया कि द लेडी किलर फिल्म की शूटिंग अयारपाटा के डलहौजी हाउस, बलरामपुर हाउस, स्नो व्यूव्यू व अन्य जगहों पर होगी। गुरुवार को मुंबई से फिल्म सेटअप की तैयारियों के लिए 3 प्रोडक्शन डिजाइनर नैनीताल पहुंचे हैं। दो ट्रकों में फिल्म के सेट से संबंधित सामान आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *