केदारनाथ यात्रा ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अभी तक चार दिनों की यात्रा में 75 हजार के करीब तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ष 2019 की यात्रा का रिकार्ड इस साल टूट जायेगा। इस बार हर दिन भोले के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे यात्रा पड़ावों में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। बता दें कि दो साल तक कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा पर बुरा असर पड़ा है।
ऐसे में इस बार की यात्रा से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। हर दिन बाबा के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर यात्रा मार्गो पर व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के प्रयास किये जा रहे हैं, जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से भी यात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है। वर्ष 2019 की यात्रा में जहां पहले दिन नौ हजार व दूसरे दिन सात हजार और तीसरे दिन आठ हजार के करीब श्रद्धालु पहुंचे थे।