चंपावत: चम्पावत जिला मुख्यालय से करीब दो किमी दूर ललुवापानी रोड में एक मैक्स वाहन ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गया। हादसे में मैक्स में सवार सभी नौ लोग मामूली रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को डीएच में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह अमकड़ियां-सिप्टी से सवारियां भरकर चम्पावत की ओर आ रही मैक्स का यूके 03 टीए 1445 जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर ललुवापानी रोड पर ब्रेक फेल हो गया। चालक ने होशियारी दिखाते हुए वाहन को मिट्टी के टीले से टकरा दिया। जिससे मैक्स सड़क पर पलट गई। चालक राकेश बोरा के मुताबिक गाड़ी में ब्रेक नहीं लग रहे थे। वाहन की स्पीड कम करने के लिए मिट्टी के टीले से टकराकर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन मैक्स सड़क पर पलट गई, जिस कारण घायलों को मामूली चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही चीता पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।