देहरादून। मुख्यसचिव डा. सुखबीर सिंह संधु ने चार धाम यात्रा में गड़बड़ी की मिली दो शिकायतों पर एक्शन लिया है। गंगोत्री धाम जाते श्रद्धालुओं के एक वाहन में बैठे श्रद्धालुओं को तंग करने और ड्यूटी पर शराब पीने के मामले में कांस्टेबल को सस्पेंड किया है। वहीं केदारधाम में बिजली कट को लेकर वहां के अधिशासी अभियंता को भी संस्पेंड कर दिया है। यह दोनों ही मामले सोशल मीडिया में वायरल हो रहे थे, जिसके बाद मुख्य सचिव ने संज्ञान लेते हुए दोनों कार्मिकों को सस्पेंड कर दिया।