प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर बीजेपी सेवा से समर्पण अभियान चला रही है। वहीं, राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस मनाते हुए पकोड़े चले, और चाट व सब्जी की रेड़ी लगाकर सरकार से रोजगार दिए जाने की मांग की है।देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी पकौड़े तल कर बढ़ती बेरोजगारी का विरोध किया।