uttarakhand news: चंपावत के जिलाधिकारी, एसडीएम समेत तमाम अधिकारियों के तबादले किए ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके-यशपाल – The Hill News

uttarakhand news: चंपावत के जिलाधिकारी, एसडीएम समेत तमाम अधिकारियों के तबादले किए ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके-यशपाल

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस पार्टी एक से दो दिन में प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो जाएगा, यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं की बैठक के बाद प्रत्याशी के नाम का ऐलान होगा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चंपावत उपचुनाव को लड़ने जा रही है। प्रदेश की डबल ने सरकार के इस एक महीने के कामकाज को भी इस चुनाव में जनता के बीच लेकर जाने का काम कांग्रेस करेगी, उपचुनाव में सरकार धन बल और सरकारी मशीनरी का भी खूब जमकर प्रयोग करेगी, इसी वजह से चुनाव से पहले सरकार ने चंपावत के जिलाधिकारी, एसडीएम समेत तमाम अधिकारियों के तबादले भी किए ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके, लेकिन कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चंपावत के उपचुनाव को लड़ने जा रही है, पार्टी के सभी बड़े नेता चंपावत उपचुनाव में मौजूद रहेंगे और सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जाने का काम करेंगे।

कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि चंपावत चुनाव कांग्रेस जीतेगी। हरिद्वार में आज यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर हो रहे कार्यक्रम पर भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल खड़े किए हैं, उनका कहना है कि उत्तराखंड की परिसंपत्ति हैं जो कि यूपी के कब्जे में है, इसके लिए विभागों के अध्यक्षों और प्रमुख सचिवों के स्तर की बैठक को होना भी बहुत जरूरी है, सिर्फ एक दिन की बैठक से परिसंपत्ति बंटवारे का हल नहीं निकलता या सिर्फ राज्य की जनता को गुमराह करने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है, हम आपको बता दें कि आज हरिद्वार में यूपी सरकार उत्तराखंड को अलकनंदा होटल सौंपने जा रही है, तो वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के भागीरथी होटल का शुभारंभ करेंगे जो कि परिसंपत्ति बंटवारे में लंबे समय से मामला चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *