देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी में जहां काली घटाएं घिर गई हैं, वहीं प्रदेश के दूसरे हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। पर्वतीय इलाकों में बारिश की बौछारें शुरू हो चुकी हैं, तो मैदानों में बादलों के घिरते ही पारा लुढ़क गया है।
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में 30-50 किमी / घंटा की गति के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोक्ष की सक्रियता ने उत्तराखंड के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। पिछले चार दिनों से लू नहीं चल रही है और अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत मिली हुई है। वहीं, पिछले दो दिन से उमस ने जरूर लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। बुधवार को काम और दफ्तर जाने के लिए घरों से निकले लोग पसीने से तर नजर आए।
भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी तेज आंधी चलने की भी संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी भी की गई है। बृहस्पतिवार को भी मौसम की स्थिति ऐसी ही रहेगी। हल्की आंधी और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके साथ-साथ आगामी 5 दिनों दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है, इसके अलावा आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।