UP news: रात में पैतृक निवास पर रुके सीएम योगी, सुबह सुबह निकले सैर को, बच्चों के साथ ली सेल्फी – The Hill News

UP news: रात में पैतृक निवास पर रुके सीएम योगी, सुबह सुबह निकले सैर को, बच्चों के साथ ली सेल्फी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने घर में ही रहें। वहीं सुबह सुबह वे गाँव घूमने निकल पड़े जहाँ परिजनों के साथ उन्होंने भ्रमण किया। रास्ते मे मिला उन्हें सहज रूप से फोटो खींचने की अनुमति भी देते सीएम नजर आए।

जहां से वह अपने गृह ब्लाक यमकेश्वर के बिथ्याणी पहुंचे। यहां उन्‍होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पहुंचे और मां व अन्‍य स्‍वजनों से मुलाकात की। मंगलवार रात को योगी अपने पैतृक घर पर ही रुके।

हां उनके लिए एक कमरा हमेशा सुरक्षित रखा जाता है। गुरुवार पांच मई को वह हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *