भगवान के दर्शन को लेकर सब में अपार उत्साह बना है। विशेष रूप से कोरोना काल के दो वर्ष बाद यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि वह कपाट खुलने से पूर्व यहां पहुंच गए हैं। चार धाम यात्रा को लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंच रहे हैं।
मंगलवार सुबह 11.15 बजे विधिविधान के साथ गंगोत्री के कपाट खुले जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी मंगलवार की दोपहर 12.15 बजे खोले जाएंगे। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खोले जाएंगे।
अब तक 3,56,148 यात्रियों ने चारधाम के लिए पंजीकरण कराया है। यमुनोत्री के लिए 59,395, गंगोत्री के लिए 61,403, केदारनाथ के लिए 1,28,696 और बदरीनाथ के लिए 1,03,692 यात्री शामिल हैं। हेमकुंड के लिए पंजीकरण कराने वालों की संख्या 2962 है।