देहरादून के राजपुर में घर से नकदी सहित सोने और चांदी के सामान को चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। वहीं थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि राजपुर रोड के एक घर पर महिला नौकरानी का काम करती थी। आरोपी ने मकान मालिक को अपने भरोसे में लिया और मौके देखते ही घर पर रखी नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।आरोपी महिला से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।जिसके बाद उसे न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया।