uttarakhand breaking: उत्तराखंड के ललित नैनवाल ने IPL Dream11 में जीते 2 करोड़ रुपये – The Hill News

uttarakhand breaking: उत्तराखंड के ललित नैनवाल ने IPL Dream11 में जीते 2 करोड़ रुपये

अल्मोड़ा: आईपीएल ने जब से dream11 लीग शुरू की है तबसे खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों पर भी पैसे की बारिश हो रही है। जी हां आईपीएल dream11 लीग में अब तक उत्तराखंड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। इस बीच एक और शानदार खबर है।

उत्तराखंड के ललित मोहन नैनवाल ने आईपीएल dream11 में दो करोड़ रुपए जीते हैं। जी हां अल्मोड़ा जिले के चुनी भतरोजखान खान के ललित नैनवाल ने दिल्ली कैपिटल और बेंगलुरु के बीच हुए मैच में दो करोड़ की धनराशि जीती है। इसी के साथ उन्होंने अपने गांव और क्षेत्र का नाम आईपीएल ड्रीम11 में दर्ज करवाया है।

आईपीएल हमेशा की तरह इस बार भी उत्तराखंड के लिए कई यादगार मौके लेकर आया। एक तरफ मैदान पर क्रिकेटर्स चौके-छक्के जड़ रहे हैं तो वहीं क्रिकेट के कुछ जानकार ऐसे भी हैं, जो घर बैठे फैंटेसी टीम बनाकर करोड़पति बन रहे हैं। अपनी इस उपलब्धि से जाहिर है कि ललित नैनवाल काफी खुश होंगे। परिवार वाले भी सातवें आसमान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *