उत्तरकाशी: केंद्र सरकार की प्रसादम योजना से होने वाले यमुनोत्री धाम के कायाकल्प को लेकर आखिरकार विभाग और निर्माण एजेंसी हरकत में आयी है। बीते रोज धाम में पहुंचकर कार्यदायी संस्था (विभाग) व निर्माण एजेंसी ने प्रस्तावित कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रसादम योजना से जुड़ी टीम यमुनोत्री का भ्रमण कर लौटी है। यात्रा सीजन के साथ क्या-क्या काम हो सकते हैं। इसे लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी से बातचीत के बाद कार्य शुरू किए जाने की उम्मीद है।यमुनोत्री धाम में 35 करोड़ की लागत से मंदिर व आसपास की सभी पुरानी परिसंपत्तियों को तोड़कर मंदिर सहित धाम में निर्माण कार्य होने हैं, जिससे धाम में एकरूपता के साथ धाम का जीर्णोद्धार हो सके।