corona vaccine: 6 से 11 साल के बच्चों के लिए ब्रिटेन की मॉडर्ना वैक्सीन को अनुमति – The Hill News

corona vaccine: 6 से 11 साल के बच्चों के लिए ब्रिटेन की मॉडर्ना वैक्सीन को अनुमति

देहरादून। ब्रिटेन ने 6 साल से 11 साल तक के बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए मॉडर्ना इंका. द्वारा विकसित ‘स्पाइकवैक्स’ टीके को मंजूरी दे दी है। दवा नियामक ने इस टीके को पूरी तरह सुरक्षित पाया है। ब्रिटेन की मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) के अनुसार मॉडर्ना की वैक्सीन स्पाइकवैक्स सुरक्षा, गुणवत्ता व असर की कसौटी पर खरी उतरी है।

स्पाइकवैक्स को ब्रिटेन में 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई थी, अब यह वैक्सीन 6 साल तक के बच्चों को भी लगाई जा सकेगी। इससे कुछ घंटे पूर्व ही फ्रांसीसी फर्म वालनेवा की वयस्कों की वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। वालनेवा की वैक्सीन आसानी से स्टोर की जाने वाली कोरोना रोधी वैक्सीन है।
एमएचआरए के प्रमुख जून राइन का कहना है कि मॉडर्ना  बयान में कहा कि यह टीकाकरण पर ब्रिटेन की संयुक्त समिति पर निर्भर करेगा कि वह देश के टीकाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मॉडर्ना के इस टीके को बच्चों को लगाने की इजाजत देगी या नहीं। मंजूरी मिल गई तो इसे ब्रिटेन के टीकाकरण अभियान में शामिल कर तेजी से बच्चों को लगाया जा सकेगा, ताकि उन्हें महामारी से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *