uttarakhand news: अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कैबिनेट मंत्री नाराज – The Hill News

uttarakhand news: अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कैबिनेट मंत्री नाराज

बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने अधिकारियों को आगाह किया कि वह अभी से अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना शुरू कर दें। विकास भवन के नवीन सभागार में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई, लघु सिंचाई, डीपीआरओ व डेयरी अधिकारी के बैठक में नहीं आने पर कड़ नाराजगी जताई। डीएम को अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बिना बताए अनुपस्थित रहना घोर अनुशासनहीनता है।उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी सम्मानित होंगे, जबकि लापरवाह के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होगी। उन्होंने गरुड़, द्यौनार्इ सड़क, हरीनगरी-नौगांव, कोर्इना-झिरौली सड़कों पर अभी तक कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिला योजना, राज्य सैक्टर, केंद्र के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दास ने लोनिवि, सिंचार्इ, पेयजल अधिकारियों से तीन दिन में पूर्ण कार्य, प्रगति कार्य व लंबित कार्यों की सूची तलब की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *