पालमपुर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पालमपुर के एक दिवसीय दाैरे पर रहेंगे। इस दाैरान मुख्यमंत्री परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्तरा की नई प्रतिमा का लाेकार्पण करने के साथ ही संयुक्त कार्यालय भवन में स्थापित संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा काे जनसमर्पित करेंगे। इस दाैरान संयुक्त कार्यालय भवन परिसर में विशाल जनसभा काे संबाेधित करेंगे।
केंद्रीय सड़क निधि के तहत चार कराेड़, एक लाख रुपये की लागत से धर्मशाला-याेल-डाढ पालमपुर व हाेलटा चढ़ियार संधाेल सड़क मार्ग का लाेकार्पण करने के साथ ही 40 मीटर स्पैन डबल लेन लिंगटी पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सिविल अस्पताल पालमपुर के पांच कराेड़, 79 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित इंडाेर वार्ड ब्लाॅक भवन, साढे 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित पालमपुर में उपमंडलीय पशु चिकित्सालय व 99 लाख, 27 हजार रुपये से निर्मित कंडबाड़ी में पशु चिकित्सालय काे जनता के सुपुर्द करेंगे। इसके बाद 21 लाख से स्थापित डा. भीमराव अंबेडकर की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।