पारिवारिक कलह की सूचना पर पुलिस टीम माैके पर पहुंची तो लोग पुलिस ही हमलावर हो गए। लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें एसआइ गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपित फरार हाे गए थे। घायल एसआइ का अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने बुधवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपित अभी फरार है।
सोमवार को पुलिस को डायल 112 पर अज्ञात व्यक्ति की सूचना मिली की ग्राम पीपलगोला/ बरकीडंडी में एक व्यक्ति अपने घर में तोड़फोड़ करने व पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। एसआइ जगत सिंह भंडारी कांस्टेबल दिनेश चंद्र के साथ आनन फानन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने भीड़ को साइड करते हुए मारपीट कर रहे जसपाल सिंह पुत्र मजीत सिंह को बमुश्किल पकड़ कर थाने में ले जोन के लिए गाड़ी की तरफ बढ़ने लगे तो आरोपित जसपाल सिंह और उसके चचेरे भाइयों चिम्मन सिंह व कुलविंदर सिंह आक्रोशित हो गए। उन्होंने लाठी डंडो से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें एसआइ जगत सिंह भंडारी गंभीर रुप से घायल हो गए।