uttarakhand news: कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने उठाये सोनिया-राहुल पर सवाल, बोले-हाईकमान में हो बदलाव – The Hill News

uttarakhand news: कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने उठाये सोनिया-राहुल पर सवाल, बोले-हाईकमान में हो बदलाव

अल्मोड़ा : उत्तराखंड कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति होने के बाद नया विवाद गहरा गया है। तीनों नियुक्त करते ही पार्टी में असंतोष पनपने लगा है। नेताप्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल द्वाराहाट विधायक व प्रदेश महासचिव मदन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस हाईकमान को ही निशाने पर ले लिया। कहा कि गलत फैसलों से कांग्रेस रसातल पर पहुंच गई है।

कांग्रेस विधायक मदन कहा कि शीर्ष पर बैठे लोग पार्टी को आगे बढ़ाने के बजाय डुबाने पर तुले हैं। दो टूक कहा कि जब तक हाईकमान में बदलाव नहीं किया जाता कांग्रेस का भला नहीं हो सकता। उबरने के सपने देखना बेइमानी होगी।

प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष जैसे हम अहम पद पर घोषणा से पार्टी में संग्राम की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने लंबे मंथन बाद नामों की घोषणा की। मगर जिस बात का डर था वही हुआ। गुटबाजी से खुद को दूर रखने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता व विधायक मदन सिंह बिष्ट पार्टी के मुखिया समेत तीन पदों पर नामों की घोषणा के बाद हाईकमान पर सीधे हमले से तक नहीं कतराए। नेता प्रतिपक्ष बनने की चाह पाले विधायक मदन ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नकारापन के कारण पंजाब और उत्तराखंड में पार्टी की ये दुर्गति हुई। उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों से एकदम अनजान हाईकमान अपने बेतुके फैसलों से कांग्रेस को पतन की ओर धकेलता जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *