uttarakhand news: झील में समाया लोहारी गांव, भावुक होकर अपने आशियां डूबते देखते रहे ग्रामीण – The Hill News

uttarakhand news: झील में समाया लोहारी गांव, भावुक होकर अपने आशियां डूबते देखते रहे ग्रामीण

देहरादून: 120 मेगावाट क्षमता वाली लखवाड़-व्यासी जल विद्युत परियोजना की झील का जलस्तर बढ़ने के साथ ही देहरादून जिले के कालसी में लोहारी गांव जलमग्न हो गया। पानी का जलस्तर बढने के साथ ही वहां बरसों से बने मकान और खेत जलमग्न हो गए। अपने पैतृक गांव को डूबता देख गांव वालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। ऊंचे स्थानों पर बैठे ग्रामीण दिनभर भीगी आंखों से अपने पैतृक गांव को जल समाधि लेते देखते रहे। ग्रामीणों की मांग थी कि उन्हें आखिरी बिस्सू पर्व पैतृक गांव में ही मनाने को कुछ वक्त दिया जाए, लेकिन सभी को 48 घंटे के नोटिस पर गांव खाली करना पड़ा।

लोहारी गांव में यमुना नदी पर बनी इस रन आफ रिवर जल विद्युत परियोजना से सालाना 330 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होना है। इन दिनों झील में जल स्तर बढ़ाया जा रहा है। अभी दो मीटर पानी और बढ़ाया जाना है। डूब क्षेत्र में आने के कारण ग्रामीणों को गांव खाली का नोटिस दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *